Pages

13 अक्टूबर 2012

ब्रिज का टेंडर ..

एक ब्रिज का टेंडर निकला | 
एक मद्रासी से कहा 50 लाख में ब्रिज बना दूँगा |
ऑथोरिटीस ने पूछा कैसे ? 
वो बोला 10 लाख मेरे , 10 लाख का मटेरियल , 10 लाख मजदूरों के |
सिन्धी बोला 90 लाख में बना दूँगा |
ऑथोरिटीस ने पूछा इतना महँगा क्यों ?
सिन्धी बोला 30 लाख मेरे , 30 लाख आपके |
ऑथोरिटीस बोले ब्रिज कौन बनायेगा |
सिन्धी बोला ब्रिज मद्रासी बनायेगा |
सिन्धी को टेंडर मिल गया |

5 टिप्‍पणियां:



  1. मित्र ... आजकल यही तो हो रहा है।

    व्यापारी ही नहीं ... सरकार जिनके हाथ में है वे सभी मंत्री नेता व्यापारी बुद्धि वाले हैं।

    सोने पे सुहागा ये कि वे व्यापार भी धूर्त नीति से करते हैं, सेवा की नियत से नहीं।

    जवाब देंहटाएं
  2. गलत सन्दर्भ में मुहावरा प्रयोग किया - 'सोने पे सुहागा'

    जबकि मुझे कहना चाहिए था ... 'करेला और नीम चढ़ा' ये कि ...

    जवाब देंहटाएं

Thanks for Comment !

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...