Pages

9 अक्टूबर 2012

बॉस और कर्मचारी..

बॉस : अगर मेरे हवाई जहाज़ में 50 ईंटे हो और मैं एक नीचे फ़ेंक दूँ तो कितने बचेंगे ?
कर्मचारी : 49 

बॉस : तीन वाक्य में बताओ कि हाथी को फ्रीज़ में कैसे रखा जाये ?
कर्मचारी :- (1) फ्रीज़ खोलिए, (2) हाथी को उसमे रखिये और (3) फ्रीज़ बंद कर दीजिये ! 

बॉस : अब 4 वाक्य में बताओ कि हिरन को फ्रीज़ में कैसे रखा जाये ?
कर्मचारी :- (1) फ्रीज़ खोलिए (2) हाथी को बाहर निकालिए (3 ) हिरन को अन्दर रखिये और फिर (4) फ्रीज़ बंद कर दीजिये ! 

बॉस : आज जंगल में शेर का जन्मदिन मनाया जा रहा है, वहां एक को छोड़ कर सब जानवर मौजूद है, बताओ कौन मौजूद नहीं है ?
कर्मचारी :- हिरन, क्योंकि वो फ्रीज़ में बंद है ! 

बॉस :  बताओ, एक बूढी औरत मगरमच्छो से भरी तालाब को कैसे पार कर सकती है ?
कर्मचारी:- बड़े आसानी से, क्योंकि सारे मगरमच्छ शेर के जन्मदिन के पार्टी में गए हैं ! 

बॉस : अच्छा आखिरी सवाल, वो बूढी औरत मर कैसे गयी ?
कर्मचारी :  सोचते हुए ....... लगता है सर कि वो तालाब में फिसल गयी अथवा गिर गयी होगी..

बॉस : अबे गधे, उसके सिर पर ईंट लगी थी जो मैंने हवाई जहाज़ से फेंकी थी, बस यही समस्या है कि तुम अपने काम में जरा भी ध्यान नहीं लगाते हो और तुम्हारा दिमाग कही और रहता है, हमेशा अपने काम पर ध्यान केंद्रित करो ! समझ गये

(मोरल : जितना मर्ज़ी तैयारी कर लो, अगर बॉस ने ठान ली है कि उसने तुम्हारी बजानी है तो बजा के रहेगा...)

2 टिप्‍पणियां:

Thanks for Comment !

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...