Pages

29 नवंबर 2015

समर्पण

एक बार किसी देश का राजा अपनी प्रजा का हाल-चाल पूछने के लिए गावो में घूम रहा था | घूमते-घूमते उसके कुर्ते का बटन टूट गया उसने अपने मंत्री को कहा कि पता करो की इस गांव में कौन सा दर्जी हैं जो मेरे बटन को सिल सके |

मंत्री ने पता किया उस गांव में सिर्फ एक ही दर्जी था जो कपडे सिलने का काम करता था| उसको राजा के समाने ले जाया गया राजा ने कहा की तुम मेरे कुर्ते का बटन सी सकते हो | दर्जी ने कहा यह कोई मुश्किल काम थोड़े ही है उसने मत्री से बटन ले लिया, धागे से उसने राजा के कुर्ते का बटन फौरन सीं दिया |

क्योंकि बटन भी राजा के पास था सिर्फ उसको अपना धागा का प्रयोग करना था | राजा ने दर्जी से पूछा की कितने पैसे दूं, उसने कहा महाराज रहने दो छोटा सा काम था | उसने मन में सोचा की बटन राजा के पास था उसने तो सिर्फ धागा ही लगाया हैं, राजा ने फिर से दर्जी को कहा की नहीं नहीं बोलो कितने दूं |

दर्जी ने सोचा की 2 रूपये मांग लेता हुं ....फिर मन ने यही सोच आ गयी की कही राजा यह न सोचे की बटन टांकने के मेरे से 2 रुपये ले रहा हैं। तो गाव वाले से कितना लेता होगा क्योंकि उस जमाने में 2 रुपये की कीमत बहुत होती थी |

दर्जी ने राजा से कहा की महाराज जो भी आप का ध्यान हो, वह दे दो| अब राजा तो राजा था उसको अपने हिसाब से देना था कही देने में उसकी पोजीशन ख़राब न हो जाये | उसने अपने मंत्री को कहा की इस दर्जी को 2 गांव दे दो, यह हमारा हुकम है। कहां पर तो दर्जी सिर्फ 2 रुपये की मांग कर रहा था और कहां पर राजा ने उसको 2 गांव दे दिए |

इसी तरह जब हम प्रभु पर सब कुछ छोड़ते हैं तो वह अपने हिसाब से देता हैं, सिर्फ हम मांगने में कमी कर जाते है | देना वाला तो पता नही क्या देना चाहता हैं | और हम बड़ी तुच्छ वस्तु मांग लेते हैं।

इसलिए प्रभु (भगवान) को अपना सबकुछ सर्मपण कर दो, उनसे कभी कुछ न मांगों, जो वो अपने आप दे बस उसी से संतुष्ट रहो, फिर देखो उनके  लीला। वारे के न्यारे न कर दे तो कहना |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for Comment !

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...