एक युवक था| वह बन्दूक
और तलवार चलाना सीख रहा था| इसलिए वह यदा-कदा जंगल जाकर
खरगोश, लोमड़ी और पक्षियों का शिकार करता| शिकार करते-करते उसे यह घमंड हो गया कि उसके जैसा निशानेबाज कोई नहीं
है और न उसके जैसा कोई तलवार चलाने वाला| आगे चलकर वह
इतना घमंडी हो गया कि किसी बड़े कि प्रति शिष्टाचार भी भूल गया| उसके गाँव के बाहर कुटिया में एक संत रहते थे| वह एक दिन उनके पास पहुँचा| न उन्हें प्रणाम
किया और न ही उन्हें अपना परिचय दिया| सीधे उनके सामने
पड़े आसन पर बैठ गया और कहने लगा, “लोग बेकार में
स्वर्ग-नरक में विश्वास करते हैं|”
संत ने उससे पूछा, “तुम तलवार साथ में क्यों रखते हो ?”
उसने कहा, ‘मुझे सेना
में भर्ती होना है ,कर्नल बनना है|’
इस पर संत ने कहा, ‘तुम्हारे जैसे लोग सेना में भर्ती किये जाते हैं ? पहले अपनी शक्ल शीशे में जाकर देख लो|’
यह सुनते ही युवक गुस्से में आ गया और
उसने म्यान से तलवार निकल ली| तब संत ने फिर कहा,
“वाह ! तुम्हारी तलवार भी कैसी है ? इससे
तुम किसी भी बहादुर आदमी का सामना नहीं कर सकते, क्योकि
वीरों कि तलवार की चमक कुछ और ही होती है|”
फिर तो युवक गुस्से से आग-बबूला हो गया और
संत को मारने के लिए झपटा| तब संत ने शांत स्वर से कहा,
“अब तुम्हारे लिए नरक की दरवाजा खुल गया है|”
यह सुनते ही युवक की अक्ल खुल गयी और उसने
तलवार म्यान में रख ली| अब वह सर झुकाकर संत के सामने खड़ा
था और अपराधी जैसा भाव दिखा रहा था| इस पर संत ने कहा,
“अब तुम्हारे लिए स्वर्ग का दरवाजा खुल गया है|”
'स्वर्ग' अथवा 'नरक' में प्रवेश लेना मन के भावों पर निर्भर है.
जवाब देंहटाएंसंतप्त या संकीर्ण करने वाले भाव नरक-द्वार में सहजता से प्रवेश दिलाते हैं और
दीप्त या विस्तृत करने वाले भाव स्वर्ग के अलौकिक सुख तक की अनुभूति करा देते हैं.
सार्थक बोध!!
जवाब देंहटाएंसच कहा, बस इतना ही अन्तर है..
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया प्रस्तुति ।
जवाब देंहटाएं