Pages

27 जनवरी 2015

मुझे नौकरी की जरुरत नहीं हैं !

एक छोटा बच्चा एक बड़ी दुकान पर लगे टेलीफोन बूथ पर जाता हैं | और मालिक से छुट्टे पैसे लेकर एक नंबर डायल करता हैं। दुकान का मालिक उस लड़के को ध्यान से देखते हुए उसकी बातचीत पर ध्यान देता हैं -

लड़का – मैडम क्या आप मुझे अपने बगीचे की साफ़ सफाई का काम देंगी ?
औरत – (दूसरी तरफ से) नहीं, मैंने एक दुसरे लड़के को अपने बगीचे का काम देखने के लिए रख लिया हैं।

लड़का – मैडम मैं आपके बगीचे का काम उस लड़के से आधे वेतन में करने को तैयार हूँ |
औरत – मगर जो लड़का मेरे बगीचे का काम कर रहा हैं उससे मैं पूरी तरह संतुष्ट हूँ।

लड़का – (और ज्यादा विनती करते हुए) मैडम मैं आपके घर की सफाई भी फ्री में कर दिया करूँगा !
औरत – माफ़ करना मुझे फिर भी जरुरत नहीं हैं। धन्यवाद !

लड़के के चेहरे पर एक मुस्कान उभरी और उसने फोन का रिसीवर रख दिया। दुकान का मालिक जो छोटे लड़के की बात बहुत ध्यान से सुन रहा था वह लड़के के पास आया और बोला- “बेटा मैं तुम्हारी लगन और व्यवहार से बहुत खुश हूँ, मैं तुम्हे अपने स्टोर में नौकरी दे सकता हूँ |”

लड़का – नहीं सर मुझे नौकरी की जरुरत नहीं हैं आपका धन्यवाद! दुकान मालिक- (आश्चर्य से) अरे अभी तो तुम उस औरत से नौकरी के लिए इतनी विनती कर रहे थे ! लड़का – नहीं सर, मैं अपना काम ठीक से कर रहा हूँ कि नहीं बस मैं ये चेक कर रहा था, मैं जिससे बात कर रहा था, उन्ही के यहाँ पर जॉब करता हूँ।

2 टिप्‍पणियां:

Thanks for Comment !

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...