Pages

23 फ़रवरी 2013

बिना विचारे जो करे सो पाछे पछताय ..

एक बार की बात है किसी गाँव में एक ब्राह्मण रहता था वह हर रोज भिक्षा माँगने निकल जाता था| एक दिन वह भिक्षा माँगने के लिए घर से बाहर निकला तो देखता है कि एक नेवली अपने बच्चे को जन्म दे कर मर गई, और नेवली के बच्चा वहाँ काँप रहा था| ब्राह्मण को दया आ गई और उसे अपने घर उठा ले गया| ब्राह्मण की पत्नी यह देख कर उसपे भड़क गई की यह नेवला मेरे बच्चे को नुकसान न पहुँचा दे| लेकिन फिर भी वह अपने बच्चे के साथ नेवले को भी पालन पोषण की, दोनों बड़े हुए और साथ साथ खेलने कूदने लगे|

एक बार ब्राह्मण का बच्चा सो रहा था ब्राह्मण की पत्नी ब्राह्मण से बोल के गई की मै पानी ले ने जा रही हूँ बच्चे को देखते रहना कुछ दूर जाने के बाद ब्राह्मण भी उठा और भिक्षा माँगने के लिए चल दिया तभी बच्चे के पास एक साँप आकर खड़ा हो गया यह देख कर नेवले ने साँप से खूब लड़ा और उसे मार डाला और उसके मुँह  में साँप का खून लग गया था और वो यह दिखाने के लिए ब्राह्मण के पत्नी के पास गया पत्नी खून देख कर डर गयी और पानी की मटका नेवले के ऊपर पटक दिया और भाग कर गई तो देखी की बच्चे के पास एक साँप मरा पड़ा हुआ था और इधर नेवला भी मर गया था जिससे वह फुट फुट कर रोने लगी |

सच कहा गया है की बिना सोचे समझे, बिना देखे दिखाए कोई भी काम नहीं करना चाहिए|

13 टिप्‍पणियां:

  1. बिना विचारे जो करे सो पीछे पछताय ,,,,
    कहावत टीक ही बनी है ,

    Recent post: गरीबी रेखा की खोज

    जवाब देंहटाएं
  2. सही शिक्षाप्रद कहानी .. सोच समझ के कार्य करने की प्रेरणा देता हुवा ...

    जवाब देंहटाएं
  3. बढ़िया बोध कथा ..
    शुभकामनायें आपकी कलम के लिए !

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत बढ़िया आदरणीय-
    आभार आपका ||

    जवाब देंहटाएं
  5. यह बात तो पूरी तरह सही है ... "बिना विचारे जो करे, सो पाछे पछताय"

    लेकिन इस बात से भी सहमत होना चाहिए ....
    "सही-ग़लत न हो पता, गलती लत पड़ जाय।"


    'ब्राह्मण' 'साँप' .........


    मित्र, बहुत अच्छी कहानी लेकर आये। कोशिश करें त्रुटियाँ कम-से-कम हों ... ऎसी कहानियों से भी लोग शब्द को सही-गलत लिखना सीखते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  6. सच है, बिना सोचे कोई कार्य नहीं करना चाहिये।

    जवाब देंहटाएं
  7. शिक्षाप्रद कथा. गलती करने के बाद हमेशा सुधर करने का मौका नहीं मिलता.

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत ही सुन्दर, सार्थक एवं शिक्षाप्रद

    जवाब देंहटाएं
  9. शिक्षाप्रद कथा एक सार्थक सन्देश देती है.

    जवाब देंहटाएं
  10. यार कहानी बहुत बड़िया है लेकिन ये कॉपी पेस्ट क्यो नहीं होती ...?

    जवाब देंहटाएं

Thanks for Comment !

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...